नए साल में वृंदावन में श्रद्धालुओं का विस्फोट – नए साल में मथुरा वृंदावन जाने से बचें

Spread the love

New Year / नए साल में वृंदावन में श्रद्धालुओं का विस्फोट – New Year / नए साल में मथुरा वृंदावन जाने से बचें

Mathura News / Vrindavan News / Din Raat News 24:अगर आप नए साल में वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि नए साल में वृंदावन में भीड़ का विस्फोट होने वाला है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अभी वृंदावन जाने से बचें विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चे नए साल में वृंदावन जाने से बचें क्योंकि भीड़ के कारण अव्यवस्था हो जाती है क्योंकि मंदिर के पास गलियां बड़ी सकरी है जिसके कारण एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है भीड़ में बुजुर्ग और बच्चों के दबने का डर रहता है और भीड़ के कारण दम घुटने का डर रहता है वहां इस समय होटल व कमरा फुल हो चुके हैं इसलिए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि नए साल में वृंदावन जाने से बचें 

मंदिर प्रबंधन की अपील – मंदिर प्रबंधन की ओर से अपील है कि गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति वृंदावन और मथुरा सफर करने से बचें|   

पुलिस बल परेशान – पुलिस बल भी परेशान कड़ी पाबंदियां के बावजूद यहां लोग अच्छी बड़ी तादाद में आ रहे हैं और और काफी लिमिटेड फोर्स होने के कारण उन्हें भी इन्हें संभालना मुश्किल हो जा रहा है|

प्रशाशन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्थ – प्रशाशन की सारी व्यवस्थाएं भीड़ को ध्वास्थ्य होती नज़र आ रही हैं| इसलिए श्रद्धालुओं से अपील है कि नए साल में वृंदावन जाने से बचें 

हम आपसे अनुरोध करेंगे की श्री कृष्णा और राधा रानी के दर्शन करने के लिए नए साल के बाद का प्लान बनाये
अगर आप जानना चाहते है की यह कैसे प्लान करें तो यह पढ़ें  ➡️ How to Plan a Trip to Vrindavan – वृंदावन की यात्रा कैसे प्लान करें


Spread the love

Leave a Comment