Mahakumbh 2025 – महाकुंभ 2025 – 144 साल के बाद अभी नहीं तो कभी नहीं

Spread the love

आस्था, संस्कृति और दिव्यता का अद्भुत संगम

पवित्र त्रिवेणी तट पर आयोजित होने जा रहा है विश्व का सबसे बड़ा संस्कृत समागम महाकुंभ 2025 में  आस्था और सनातन धर्म के विविध रंग निखर रहे हैं प्रयागराज की यात्रा आस्था ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर का एक अनोखा अनुभव करती है यहां पग पग पर वैदिक मंत्र की गूंज कान-कान में अध्यात्म और आस्था का उल्लास दिखाई देता है 13 जनवरी 2025 से आरंभ हो रहे महाकुंभ की सकुशल सफलता के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य मंत्रियों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चना किया है त्रिवेणी तट पर कलश स्थापित कर कुंभ अभिषेक किया हैमहाकुंभ के दृष्टिगत5500 करोड रुपए की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है महाकुंभ को दिव्य भाव के साथ स्वच्छ सुरक्षित और सुगम बनाने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं

 

महाकुंभ 2025 की  स्नान की तारीख – शाही स्नान की डेट :

14 जनवरी 2025  – मकर संक्रांति 

29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या 

03 फरवरी 2025 – बसंत पंचमी 

12 फरवरी 2025 – माघी पूर्णिमा 

26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि 

 

स्वच्छता महाकुंभ 2025 के दिव्या भाव आयोजन में स्वच्छता और स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है महाकुंभ की तैयारी के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है प्रयागराज शहर के सैनिटेशन और वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया गया है लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा दूध गंगा प्रहरी और गंगा मित्रों की नियुक्तिकी गई हैइस बार 15000 से ज्यादा सफाई कर्मी स्वच्छता काकार्य करेंगे 

11 कॉरिडोर वाला देश का पहला शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में पांच ने कॉरिडोर का लोकार्पण किया जो शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटक को अधिक समृद्ध करेंगे इन कॉरिडोर के निर्माण से न केवल तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा आसान होगी बल्कि प्रयागराज के पर्यटन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा छह अन्य कॉरिडोरों का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा जिससे शहर को आध्यात्मिक धरोहर और भी अधिक विकसित होगी देश में प्रयागराज पहला ऐसा शहर है जहां कुल 11 कॉरिडोर होंगे अभी तक लोकसंगम तक आकर लौट जाते थे लेकिन अब धार्मिक व पौराणिक क्षेत्र का भी ब्राह्मण कर सकेंगे वह भी सहजता के साथ 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जा रहा है द्वारा हर 25 का महाकुंभ मेला 13000 ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के रास्ते होगा

 

30 पांटून पुल्ल का निर्माण 

इस पर महाकुंभ के लिए कुल 30 पांटून पुल्ल का निर्माणकिया जा रहा है जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है इस कार्टून फूलों को 5 टन तक के भारी भार को वहन करने के लिए डिजाइन किया गया है फूलों की मजबूती और सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बढ़ती जा रही है हर पल को कई परीक्षण परिक्राओं से गुजरने के बाद ही संचालित करने की अनुमति दी जाती है यह फूल इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि इस बार एक बार में अनगिनत लोग रास्ता पार कर सकते हैं 2700 सीसी टीवी कैमरे से महाकुंभ मिला की निगरानीदो कमांड सेंटर25 सेक्टर में है पूरा मेला क्षेत्र 30 पांटून पुल्ल का निर्माण 7000 से अधिक बसें प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए चलेगी 10000 लोगों को निशुल्क भोजन योगी कैबिनेट ने महाकुंभ मेला समेत वर्ष प्रयत्न 10000 लोगों को निशुल्क भोजन के लिए सामुदायिक रसोई(कम्युनिटी किचन) की सभी कृति भी प्रदान की है कैबिनेट ने प्रयागराज मेला में प्राधिकरण को 2280 वर्ग मीटर भूमि निशुल्क ब्लीच पर देने की सभी कीर्ति प्रदान की है यह नीचे 30 वर्ष से कम अवधि के लिए दी जाएगी 

 

सामुदायिक रसोई को पीपीपी (सर्वजन निजी भागीदारी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा अप्रैल के कुल भूमि 8580 वर्ग मीटर आरक्षित की गई है जिसमें योजना के लिए2280 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की जाएगी इसमें अतिरिक्त प्राधिकरण दो अलग-अलग स्थान पर भोजन वितरण केंद्रों की स्थापना करेगा

 

एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे तैनात

महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं से लेकर महात्मा तक के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति की जा रही है इसी क्रम में यहां प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 से अधिक अस्पताल तैयार हैं इस बार श्रद्धालुओं के देखभाल के लिए एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए गए हैं|

 

स्वागत के लिए तैयार महाकुंभ प्रयागराज 2025

  1. 550 नई शटल बसे शहर की सीमा में प्रवेश से पहले मिलेगी
  2. 7 लाख वाहनों की क्षमता वाले 112 पार्किंग स्थल
  3. 30 स्नान घाट बनाए जाएंगे गंगा किनारे 12 किलोमीटर नदी के बैरिकेडिंग
  4. 1.5 लाख टॉयलेट्स और 50000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
  5. 10 जून 25 सेक्टर 56 थाने वह 155 चौकिया में विभाजित होगा महाकुंभ मेला
  6. 14000 से अधिक होमगार्ड भी श्रद्धालुओं के स्थानांतरण को करेंगे सुरक्षा
  7. 2750 ए आई बेस्ट सीसीटीवी एम डी टीवी स्क्रीन से निगरानी 
  8. 25000 की क्षमता वाले 100 सार्वजनिक आश्रय स्थलों की व्यवस्था
  9. 40000 से ज्यादा रिचार्जएबल लाइट्स से रोशन होगा महाकुंभ
  10. 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल के साथी 10 अस्पताल आकस्मिक चिकित्सा हेतु तैयार   

11. श्रद्धालुओं की समस्या जानने के लिएभाषाई अनुवाद मोबाइल ऐप का किया जाएगा बेहतर उपयोग 

12. पहली बार वाटर ड्रोन कैमरे का होगा प्रयोग फ्लोटिंग जेटी और रेस्क्यू स्कूटर से लैस रहेगी सभी टीम

13. जर्मनी के आल टेर्रिन वाहन पल भर में ही बुझायेंगे आग

14. संगम मोझ पर उत्तराखंड पुलिस और पि.ए.सी  की टुकड़ी तैनात रहेगी स्नार्थियों को होगी सहूलियत  

  1. महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्व के दिन श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी 

Spread the love

Leave a Comment